X

कैसे जोडें अपने म्यूच्यूअल फण्ड निवेश (Mutual Fund Investments) को अपने आधार कार्ड से?

अब आपको अपने म्यूच्यूअल फण्ड निवेश (Mutual Fund Investments) को भी अपने आधार कार्ड से लिंक (link) करना होगा| आपको यह प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2017 से पहले पूरी करनी है|

यह Prevention of Money Laundering Act (PMLA) नियमों में हाल ही में किये गए संशोधन ही वजह से हुआ है|

आइये देखते हैं की कैसे आप आसानी से यह काम घर बैठे हुए कर सकते हैं|

अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड निवेश में नए हैं और म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में बिलकुल शुरुआत  से जानना चाहते हैं (basic knowledge), तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें|

कैसे लिंक करें अपने म्यूच्यूअल फण्ड निवेश (Mutual Fund Investment) को आधार कार्ड से?

रजिस्ट्रार एंड ट्रांसफर (R&T) एजेंट, CAMS ने ऐसी सुविधा ऑनलाइन मुहिया कराई है| CAMS बहुत सारी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी को सपोर्ट करता है| CAMS की website पर जा कर आप एक साथ उन सारे mutual fund को अपने आधार से लिंक कर सकते हैं, जिनको CAMS support करता है|

CAMS ICICI, HDFC, SBI, Birla Sun Life, IDFC, DSP BlackRock सहित 15 mutual fund कंपनी के साथ काम करता है| आप इन सभी कंपनी के साथ अपना आधार कार्ड CAMS की website पर एक बार में अपडेट कर सकते हैं|

कैसे करें CAMS की वेबसाइट पर अपना आधार नंबर म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से लिंक?

आइये देखते हैं|

  1. CAMS website पर शीर्ष पैनल पर ‘इन्वेस्टर सर्विसेस‘ (Investor Services)पर क्लिक करें| या फिर आप सीधे Investor Services लिंक पर जा सकते हैं
  2. और फिर बाएं पैनल पर ‘अपने आधार को लिंक करें’ (Link your Aadhaar)पर क्लिक करें।

 

  1. अपने PAN, e-mail और आधार की जानकारी डालें| ऐसा करने पर वह सारे mutual fund कंपनी के नाम आ जायेंगे जहाँ आपने निवेश किया है (और CAMS उन्हें सेवा प्रदान करता है)| आप “All Funds” पर click करें| Submit करें|
  2. Submit करने पर CAMS UIDAI से आपके आधार की जानकारी लेगा और आपको उस मोबाइल नंबर (जो की आधार के साथ जुड़ा है) पर एक One Time Password (OTP) आएगा|
  3. अगले पेज पर OTP डालें| ऐसा करते ही आपका काम पूरा|
  4. आपको एक पुष्टिकरण सन्देश (confirmation message) दिखाई देगा|
  5. साथ ही क्योंकि CAMS ने आधार के database (UIDAI) से आपके बारे में जानकारी ली है, तो UIDAI भी आपको ऐसा एक e-mail भेजेगा|

 

तो क्या ऐसा करने से आपका काम पूरा हो जाएगा?

अगर आपने केवल ऐसे म्यूच्यूअल funds में निवेश किया है जिनको CAMS सेवा प्रदान करता है, तो आपका काम पूरा हो गया|

परन्तु अगर आपने Reliance, Franklin, Axis, UTI, Mirae आदि की schemes में निवेश किया है, तो आपको थोडा और काम करना पड़ेगा|

CAMS के अलावा Karvy भी एक R&T एजेंट है, जो की तकरीबन 16 कंपनी को सेवा प्रदान करता है|

आपको Karvy की वेबसाइट पर भी ऐसी ही प्रक्रिया से करनी होगी| आप इस लिंक पर जा कर अपना आधार अपडेट कर सकते हैं|(https://www.karvymfs.com/karvy/Aadhaarlinking.aspx)

साथ ही Franklin और Sundaram के अपने अलग R&T एजेंट हैं| इसी प्रकार Franklin और Sundaram  भी अपनी वेबसाइट से आधार नंबर अपडेट कर सकते हैं|

साथ ही हर म्यूच्यूअल फण्ड वेबसाइट पर भी यह सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी| अगर चाहें तो वहां से भी अपना आधार अपडेट कर सकते हैं|

पढ़ें: म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट प्लान में निवेश कर आप पा सकते हैं बेहतर रिटर्न?

पढ़ें: कैसे करें म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट प्लान में निवेश? How to invest in Mutual Fund Direct plans?

Source

Relakhs.com

BasuNivesh.com

Economic Times