X

एलआईसी नवजीवन प्लान (टेबल 853) (LIC Navjeevan plan in Hindi)

एलआईसी नवजीवन (LIC Navjeevan, Plan no. 853) एक पारंपरिक जीवन बीमा प्लान है।

जानते हैं एलआईसी के इस नए प्लान के बारे में|

इस प्लान में आपके पास प्रीमियम भुगतान के दो विकल्प हैं|

  1. Single Premium (एकल प्रीमियम): आपको केवल एक बार ही प्रीमियम का भुगतान करना है
  2. Limited Premium (सीमित प्रीमियम): आपको 5 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा| लिमिटेड प्रीमियम प्लान दो विकल्पों में आता है| विकल्प 1 और विकल्प 2| इन विकल्पों के बारे में बाद में चर्चा करेंगे|

एलआईसी नवजीवन मुख्य विशेषताएं (LIC Navjeevan: Complete Information in Hindi)

  1. प्रवेश के समय न्यूनतम आयु (Minimum Entry Age): Single Premium (एकल प्रीमियम) में 90 दिन की आयु, Limited Premium में विकल्प 1 के तहत 90 दिन, लिमिटेड प्रीमियम विकल्प 2 के तहत 45 वर्ष
  2. प्रवेश के समय अधिकतम आयु (Maximum Entry Age): Single Premium (एकल प्रीमियम) में 44 वर्ष, Limited Premium में विकल्प 1 में 60 वर्ष, लिमिटेड प्रीमियम विकल्प 2 में 65 वर्ष
  3. परिपक्वता के समय अधिकतम आयु (Maximum Age at Maturity): Single Premium (एकल प्रीमियम) में 62 वर्ष, Limited Premium में विकल्प 1 में 75 वर्ष, लिमिटेड प्रीमियम विकल्प 2 में 80 वर्ष
  4. न्यूनतम बीमा राशि (Minimum Basic Sum Assured): 1 लाख रुपये
  5. अधिकतम बेसिक बीमा राशि (Maximum Basic Sum Assured): कोई सीमा नहीं है।
  6. पॉलिसी अवधि (Policy Term): 10 से 18 वर्ष (आप कोई भी पालिसी अवधि चुन सकते हैं)
  7. प्रीमियम भुगतान अवधि (Premium Payment Term): जैसा की ऊपर बताया गया है, आपके पास दो विकल्प हैं| Single Premium (एकल प्रीमियम) और Limited Premium (लिमिटेड प्रीमियम)|
  8. प्रीमियम भुगतान का तरीका: एकल प्रीमियम प्लान में आपको एक-मुश्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा| लिमिटेड प्रीमियम में आप मासिक (monthly), त्रेमासिक (quarterly), अर्धवार्षिक (half-yearly) या वार्षिक (annual) भुगतान कर सकते हैं|
  9. आप इस प्लान को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं| ऑनलाइन खरीदने पर आपको एकल प्रीमियम में 2% की छूठ मिलेगी, लिमिटेड प्रीमियम में 5% की छूठ मिलेगी|
  10. आप इस पालिसी से लोन ले सकते हैं| सिंगल प्रीमियम में आप 3 महीने के बाद लोन ले सकते हैं| लिमिटेड प्रीमियम में आप 2 वर्ष के बाद लोन ले सकते हैं|

एलआईसी नवजीवन प्लान: लिमिटेड प्रीमियम प्लान में दो विकल्प क्या हैं?

पहले विकल्प (Option 1) के तहत आपकी बीमा राशि आपके प्रीमियम का 10 गुना होगी| Sum Assured = 10*Annual Premium

पहले विकल्प (Option 2) के तहत आपकी बीमा राशि आपके प्रीमियम का 7 गुना होगी| Sum Assured = 7*Annual Premium

अगर आपकी आयु 45 वर्ष से कम है, तब आपको option 1 ही चुनना होगा| इसका मतलब आपका बीमा वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना होगा|

अगर आपकी आयु 45 वर्ष से ज्यादा है, तब आपके पास सच में विकल्प है| आपको option 1 या 2 में से किसी को भी चुन सकते हैं|

इन बातों के अवश्य ध्यान रखें:

  1. विकल्प 2 और 2 केवल लिमिटेड प्रीमियम प्लान में ही उपलब्ध है| अगर आप एकल प्रीमियम प्लान खरीदते हैं, तब जीवन बीमा आपके प्रीमियम का 10 गुना होगा|
  2. विकल्प 2 में आपको बेहतर रिटर्न मिलेंगे|
  3. परन्तु अगर आप विकल्प 2 चुनते हैं, तब मेच्योरिटी के समय मिलने वाली राशि पर आपको टैक्स देना होगा| विकल्प 1 में आपकी राशि पर कोई टैक्स नहीं देना होगा|

एलआईसी नवजीवन: मृत्यु लाभ (LIC Navjeevan: Death Benefit)

पहले पांच वर्षों के दौरान मृत्यु की स्थिति में (Death before 5 years): मृत्यु पर बीमित राशि (Sum Assured on Death)

पांच वर्ष की समाप्ति के बाद मृत्यु और परिपक्वता से पहले (Death after 5 years but before policy maturity): मृत्यु पर बीमित राशि (Sum Assured on Death) + लॉयल्टी वृद्धि (Loyalty Addition, if any)

आप मृत्यु लाभ (Death Benefit) को एक-मुश्त की बजाय किश्तों में भी ले सकते हैं|

एलआईसी नवजीवन: परिपक्वता लाभ LIC Navjeevan: Maturity Benefit)

पालिसी मेच्योर होने के समय आपको बीमा राशि और लॉयल्टी एडिशन मिलेंगे|

Maturity Benefit = Sum Assured + Loyalty Addition

लॉयल्टी वृद्धि (Loyalty Addition or LA) केवल पालिसी मेच्योरिटी या धारक की मृत्यु के वर्ष में ही लागू होता है (हर वर्ष नहीं)| और यह भी तब की जब आपकी पालिसी कम से कम 5 साल पुरानी हो|

आप मेच्योरिटी के समय मिलने वाली राशि को एक-मुश्त लेने की बजाय किश्तों में भी ले सकते हैं|

एलआईसी नवजीवन: रिटर्न कितना मिलता है? (LIC Navjeevan: Return)

जैसे की आपने ऊपर देखा, आपके रिटर्न का एक हिस्सा लॉयल्टी वृद्धि (Loyalty Addition or LA) से आता है| इसके बारे में आप पक्के से कुछ भी नहीं कह सकते| यह कितना मिलेगा, यह निर्भर करता है एलआईसी के परफॉरमेंस पर|

आप 4 से 6% के रिटर्न उम्मीद कर सकते हैं| मेरे अनुसार यह रिटर्न अच्छा नहीं है|

साथ ही ध्यान दें की लिमिटेड प्रीमियम के दूसरे विकल्प में मेच्योरिटी के समय मिलने वाली राशि पर टैक्स भी लगेगा|

मेरे अनुसार आपको एलआईसी नवजीवन प्लान में निवेश नहीं करना चाहिए|

आप टर्म इंश्योरेंस प्लान  का इस्तेमाल कर  बेहतर जीवन बीमा और पीपीएफ या इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके कहीं बेहतर रिटर्न पा सकते हैं|

क्या आप एलआईसी नवजीवन प्लान में निवेश करेंगे?

एलआईसी नवजीवन प्लान की बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए आप LIC की वेबसाइट पर जा सकते हैं|