X
    Categories: LIC

एलआईसी प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें? (How to pay LIC premium online?)

अगर आपके पास एलआईसी की पालिसी है और आप प्रीमियम के भुगतान के लिए चेक नहीं काटना चाहते, तो आप अपनी एलआईसी प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते हैं| इस सुविधा से आप घर बैठे अपना प्रीमियम जमा कर सकते हैं और आपका काफी समय भी बचेगा|

इस पोस्ट में जानते हैं की किस तरह आप अपनी एलआईसी पालिसी के प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं|

आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने LIC प्रीमियम ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं| आप BHIM और UPI के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं|

एलआईसी प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें? (How to pay LIC premium online?)

पहले LIC की वेबसाइट (https://www.licindia.in/) पर जाएँ| वहां पर “Online Premium Payment” या “Pay Premium Online” का लिंक देखें| देखिये इस लिंक की जगह बदलती रह सकती है| पर आप ऑनलाइन भुगतान का विकल्प वेबसाइट पर ढूंढ सकते हैं|

आपके पास ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान के दो तरीके हैं:

  1. अपनी पालिसी की जानकारी भर कर आप अपना प्रीमियम भर सकते हैं| Pay Direct (Without login)
  2. LIC के वेबसाइट में अपने अकाउंट में लॉग इन करने के बाद| Through Customer Portal. अगर आप पहली बार ऐसा कर रहे हैं, तो आप LIC की वेबसाइट पर पहले अपने आपको रजिस्टर करें|

रजिस्टर करने के बाद आपकी सारी पालिसी के डिटेल्स आपको अपने आप दिख जायेंगे| उसके बाद आप सही पालिसी को चुन कर भुगतान कर सकते हैं| ध्यान दें आपको रजिस्टर करने में थोडा समय लग सकता है पर बाद में आपका काम काफी आसान हो जाता है| आपको बार बार प्रीमियम भुगतान करने के लिए पालिसी की जानकारी डालने की ज़रुरत नहीं है|

#1. पालिसी की जानकारी भर कर ऑनलाइन भुगतान Pay Direct (Without login)

  1. आप इस लिंक पर जाएँ (https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#DirectPay).
  2. आप देख सकते हैं की इस सुविधा का इस्तेमाल आप केवल प्रीमियम भुगतान ही नहीं बल्कि LIC लोन के ब्याज या मूल के भुगतान के लिए भी कर सकते हैं| आप “Renewal Premium/Revival” का चुनाव करें|
  3. उसके बाद आपको यह स्क्रीन दिखेगी| (https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#directpay/Premium/PaymentSteps)
  4. तो पहले आपको पालिसी की जानकारी डालनी होगा, फिर प्रीमियम की और उसके बाद भुगतान करना होगा| “Proceed” पर क्लिक करें|
  5. अपनी पालिसी के बारे में पूछी गयी जानकारी डालें| यह सब जानकारी भरने से यह सुनिश्चित किया जाता है की आप सही (और अपनी) पालिसी का प्रीमियम भर रहे हैं|
  6. उसके बाद आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं|

#2. एलआईसी वेबसाइट में अपने अकाउंट में लॉग इन करके (Through Customer Portal)

  1. आप “Through Customer Portal पर क्लिक करें या सीधे इस लिंक पर जाएँ (https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Login)
  2. अगर आपने अपना अकाउंट नहीं बनाया है, तो इस पोस्ट के आखिर में इसके बारें में भी बाते गया है|
  3. अपना पंजीकृत ई-मेल आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि का प्रयोग कर लॉग इन करें|
  4. लॉग इन करने के बाद आप अपनी LIC की सारी पालिसी देख सकते हैं और देख सकते हैं की किस पालिसी में कितना प्रीमियम बकाया है| उसके बाद आप प्रीमियम भुगतान कर सकते हैं| आपको पालिसी नंबर याद रखने या ढूंढ की कोई आवश्यकता नहीं है|

एलआईसी प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करते समय इन बातों का रखें ख्याल

  1. आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, BHIM या UPI के माध्यम से प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं|
  2. अगर आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से एलआईसी प्रीमियम भुगतान कर रहे हैं, तो आपको कुछ Convenience Fee देनी पड़ सकती है| यह फीस बदलती रहती है, तो जब आप भुगतान करेंगे तब देख सकते हैं|
  3. अगर आपकी पालिसी है, तो स्वयं ही ऑनलाइन भुगतान करें| किसी और से ना करायें|
  4. आप अपने पालिसी प्रीमियम के ऑनलाइन भुगतान का स्टेटस इस लिंक पर जा कर चेक कर सकते हैं| (https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#directpay/TransactionStatus)

एलआईसी वेबसाइट पर रजिस्टर कैसे करें?

आपको अगर एलआईसी में अपने ऑनलाइन अकाउंट से लॉग इन करके प्रीमियम भुगतान करना है, तो आपके पहले एक बार रजिस्टर करना होगा| ध्यान दें केवल पहली बार ही रजिस्टर करना होता है|

एक बार रजिस्टर कर लिया, तो बाद में ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान के समय आपको बार बार पालिसी डिटेल डालने का आवश्यकता नहीं है|

और यह काम काफी आसान है|

पहले एलआईसी की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं|

ऐसा करने के लिए आप इस लिंक (https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Register) पर जा सकते हैं|

इस लिंक पर आपको एक फॉर्म दिखेगा| उस फॉर्म को भरें और अपना अकाउंट बनाएं|

एक बार आपने अकाउंट बना लिया, तो उसके बाद आप लॉग इन करके अपने अपने प्रीमियम का भुगतान आसानी से कर सकते हैं|

पढ़ें: अपनी LIC पालिसी से लोन कैसे लें?