आपने हाल ही में अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी है? आपकी नौकरी के दौरान, आपको अपने NPS अकाउंट में अनिवार्य योगदान करना पड़ता था| सब कुछ अपने आप ही हो जाया करता था। अब जब आपने अपनी नौकरी छोड़ दी है, तो आपको शायद नहीं पता कि एनपीएस (NPS) के लिए योगदान कैसे करें|
इससे पहले, योगदान आटोमेटिक थे| सब कुछ अपने आप ही हो जाया करता था| परन्तु अब आपको योगदान जारी रखने का एक तरीका समझने की आवश्यकता है|
इस पोस्ट में, मैं इस तरह के मामलों में अपने एनपीएस खाते को जारी रखने लिए उसे कैसे shift या ट्रान्सफर करते हैं, इस पर चर्चा करूंगा। आगे बढ़ने से पहले एनपीएस (NPS) के बारे में कुछ चीजों पर चर्चा करना अवाश्यक है
आपके पास केवल एक PRAN हो सकता है|
आपके पास सिर्फ एक PRAN हो सकता है| इसका मतलब यह भी है की आपके pass दो Tier-1 एनपीएस (NPS) खाते नहीं हो सकते। यदि आप अपनी नौकरी बदल रहे हैं और दोनों ही जगह NPS में निवेश संभव है, तो आपको अपने पुराने NPS खाते को दूसरी जगह shift करना होगा। आप दूसरा NPS अकाउंट खोल नहीं सकते|
NPS में चार सेक्टर होते हैं|
- Central Government (केन्द्रीय सरकार): केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए
- State Government (राज्य सरकार): राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए
- Corporate Sector: निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए
- All Citizens Model: अगर आप खुद अपने लिए NPS account खोलते हैं
NPS अकाउंट (PRAN) portable है|
NPS खाता (या PRAN) पोर्टेबल(portable) है| इसलिए आपको नौकरी बदलने पर अपना NPS अकाउंट बंद करने की कोई ज़रुरत नहीं है| आप अपने account को shift या transfer कर सकते हैं|
आप अलग–अलग सरकारी विभागों, राज्य सरकारों, निजी क्षेत्र की कंपनियों या नौकरी छोड़ने के बाद भी उसी PRAN का उपयोग कर सकते हैं।
इसलिए, आप केंद्र सरकार के कर्मचारी के रूप में खाते को खोल सकते हैं, लेकिन अपनी सरकारी नौकरी छोड़ने के बाद भी उसी PRAN (या NPS अकाउंट को जारी रख सकते हैं| मैं रिटायरमेंट से पहले की बात कर रहा हूँ|
बस आपको अपना NPS सरकारी क्षेत्र (Government Sector NPS) से All Citizens Model NPS में shift करना होगा|
कब आपको NPS account को transfer/shift करने की ज़रुरत पड़ सकती है?
कारण तो बहुत हो सकते हैं, आइये कुछ आम कारण देखते हैं|
1. आप नौकरी बदलते हैं|
2. आप नौकरी छोड़ देते हैं और आपके पास Corporate Sector (या Government सेक्टर) NPS अकाउंट है| आप आगे भी NPS में निवेश करना चाहते हैं|
3. आपका पुराना अकाउंट (All Citizens Model NPS) है और आप नयी नौकरी में जाते हैं जहाँ आपको NPS (Corporate Sector NPS) में योगदान करना है|
इन सभी मामलों में आपको अपना PRAN (या NPS अकाउंट) shift/ट्रान्सफर करना होगा|
NPS में न्यूनतम योगदान केवल सालाना 1,000 रुपये है|
ध्यान रखें PFRDA ने हाल ही में टीयर -1 एनपीएस (NPS) अकाउंट में एनपीएस (NPS) को सालाना भुगतान 6,000 रुपये प्रतिवर्ष से घटाकर 1000 रुपये प्रतिवर्ष कर दिया है। Minimum annual contribution reduced from Rs. 6,000 to Rs. 1,000.
अगर आपकी पिछली नौकरी में आप (और आपका employer) NPS में contribute करते थे और नयी नौकरी में NPS नहीं है, तब आप अपने NPS अकाउंट को All Citizen’s model के अन्दर transfer कर सकते हैं| और NPS account चालू रख सकते हैं| आपको केवल साल में 1,000 रुपये निवेश करने की ज़रुरत है| चाहिएं तो ज्यादा भी कर सकते हैं|
या फिर मान लिए आप पहले नौकरी करते थे (आपका अकाउंट Corporate Sector NPS account था) और अब किसी वजह नौकरी छोड़ दी है, इस केस में भी अपने NPS account को All Citizen Model NPS के अंतर्गत किसी करीबी PoP (बैंक या eNPS) में transfer कर सकते हैं| और साल में 1,000 रुपये जमा कर अपने account को चालू रख सकते हैं|
इसलिए आपको अपने एनपीएस (NPS) अकाउंट को सक्रिय रखने के लिए केवल 1000 रुपये का योगदान करने की जरूरत है।
अपना एनपीएस (NPS) खाता कैसे ट्रान्सफर (shift) किया जाए?
एक उदाहरण की सहायता से देखते हैं।
आपने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी है और अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया | मान लिए आप अभी केंद्रीय सरकार के कर्मचारी थे| इसीलिए आपका अकाउंट Central Government Sector NPS के तहत होगा|
अब अपना व्यवसाय शुरू किया है, तो आप चाहेंगे की अपना अकाउंट All Citizens Model के तहत रहे|
आप कैसे केंद्रीय सरकार एनपीएस (NPS) से All Citizens’ model एनपीएस (NPS) को स्थानांतरित कर सकते हैं|
निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –
१ NSDL CRA वेबसाइट से ग्राहक स्थानांतरण (Form ISS -1) के लिए फॉर्म डाउनलोड करें।
२ निकटतम PoP or PoP-SP (बैंक इत्यादि) पर जाएं और ज़रूरी दस्तावेजों के साथपूरा फॉर्म जमा करें।
३ आप PoP or PoP-SP या eNPS के द्वारा बाद में अपने NPS खाते में योगदान कर सकते हैं।
कब फॉर्म आईएसएस -1 लागू होगा ?
जब भी आप NPS का सेक्टर बदल रहे हैं, तब तो ISS-1 फॉर्म जमा करना होगा|
जब आप अपने एनपीएस (NPS) अकाउंट का क्षेत्र (केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सभी नागरिक मॉडल और कॉर्पोरेट क्षेत्र) बदलते हैं, तो ISS-1 लागू होगा ।
- केन्द्रीय सरकार NPS से All Citizens model या इसके विपरीत में स्थानांतरण (shift/transfer)। विपरीत से मेरा मतलब All Citizens model से केंद्रीय सरकार NPS
- एक राज्य सरकार से दूसरे राज्य सरकार में स्थानांतरण| One State Government Sector NPS to Another
- राज्य सरकार से केंद्र सरकार या इसके विपरीत में स्थानांतरण।
- कॉर्पोरेट क्षेत्र से किसी भी अन्य क्षेत्र (केंद्रीय या राज्य सरकार या सभी नागरिक मॉडल) या इसके विपरीत में स्थानांतरण।
जब आप सरकारी एनपीएस (NPS) को स्थानांतरित कर रहे हैं (shifting to Government Sector NPS), तो आपको पास के नोडल कार्यालय (Nodal Office) में फॉर्म जमा करना होगा |
केंद्र सरकार के एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में
आपको अपने नए कार्यालय को अपने PRAN के बारे में बताना होगा|
फॉर्म आईएसएस -1 को भरने की कोई आवश्यकता नहीं है|
अगर आप केवल अपना PoP/PoP-SP बदलना चाहते हैं|
इस केस में आपको Form ISS-1 जमा करने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि आप पहले भी All Citizens Model के तहत था और बाद में भी इसी में रहने वाला है|
इसके लिए आपको Annexure-UOS-S6 भर कर नए PoP या PoP-SP पर जमा करना होगा|
क्या मैं अपना एनपीएस (NPS) अकाउंट को eNPS में transfer/shift कर सकता हूं?
हाँ, आप eNPS (https://cra-nsdl.com/) पर लॉग इन करके ऐसा कर सकते हैं| अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट (अंग्रेजी) को पढ़ सकते हैं|
मेरी जानकारी अनुसार यह केवल उन ही NPS खातों के साथ कर सकते हैं जो की पहले से ही All Citizens model के तहत हैं|
आप अपने एनपीएस (NPS) खाते की जानकारी ऑनलाइन (online) पा सकते हैं
यदि आपने एनपीएस (NPS) सब्सक्राइबर हैं, तो आप अपने PRAN (Permanent Retirement Account Number) का उपयोग कर CRA वेबसाइट (https://cra-nsdl.com/) पर रजिस्टर कर सकते हैं। अगर आपका CRA Karvy हैं, तो आप Karvy की website पर भी रजिस्टर कर सकते हैं|
आपको कुछ विवरण दर्ज करने की आवश्यकता है और आपको अपना पासवर्ड पंजीकृत करने के लिए एक OTP (One-Time password) प्राप्त होगा।
यहां तक कि जो लोग ऑफ़लाइन मोड में अपने खाते खोलते हैं, वह भी इस पोर्टल पर पंजीकरण (register) कर सकते हैं।
इसलिए केंद्रीय / राज्य सरकार के कर्मचारी, कॉर्पोरेट ग्राहकों या जिन निवेशकों नें बैंकों या किसी PoP (point of presence) या PoP-SP) के माध्यम से एनपीएस (NPS) खोले हैं, वह लोग भी इस पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं और अपने एनपीएस (NPS) खाते के विवरण देख सकते हैं।
इस ईएनपीएस (eNPS) से आप अपने NPS account में ऑनलाइन योगदान भी कर सकते हैं|
अपने निवेश का मूल्य देख सकते हैं| यहां तक कि अगर आपको अपना NPS account बंद करना है, तो उसका आवेदन भी ऑनलाइन कर सकते हैं| eNPS के माध्यम से योगदान करके, आप विभिन्न NPS शुल्क बचा सकते हैं।
View Comments (102)
मेरा nps आल सिटिजंस के अंतर्गत है में इसे स्टेट गवर्नमेंट में ट्रांसफर करना चाहता हु इसके लिए क्या करूँ
Q2 क्या में दूसरा nps अकाउंट खुलवा सकता हु
Q3 फॉर्म ISS1 को कहाँ जमा करू
आपको अपना NPS अकाउंट शिफ्ट करना होगा|
आप दूसरा NPS अकाउंट नहीं खोल सकते|
फॉर्म ISS 1 को अपने ऑफिस में जमा कर सकते हैं या वहां पता करें की क्या प्रोसेस है|
Sir central government ka job chhor ke state government ka job join krna chahta hu central government m NPS account hai,state government me NPS account dene ke bad kya central service records bhi state government m dena hoga please help me
आप अपना NPS अकाउंट ट्रान्सफर करा सकते हैं|
आपके service record को ट्रान्सफर करने की ज़रुरत है या नहीं, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है|
Indian Railway GroupD main tha ab main group C main aa gya hu NPS sift kerne ki jankari chahatahu Sir
ऐसे में NPS खाता शिफ्ट नहीं करना होगा|
केंद्र सरकार से राज्य सरकार की नोकरी में जाने पर nps अकाउंट कैसे shift करे??
आपको फॉर्म ISS-1 भर कर जमा करना होगा|
Kha jma krna h or kya kya document lgane h uske sath
अपने विभाग में पता करें की फॉर्म कहाँ जमा करना है|
फॉर्म में सब अंकित है|
Resigned letter ki copy b jruru h kya kho gai ab kya kru
resignation letter की कॉपी भेजने की ज़रुरत नहीं है
Ak State government me hi department change karne or Phle wale department se reassign kr diya. To Pran No. Kse sift honge.
इसके लिए अपने डिपार्टमेंट में ही बात करें| फॉर्म ISS-1 भरने की ज़रुरत नहीं है|
सर मै S.E.Railway से E.railwalमे join किये है मेरा NPS कैसे transfer होगा ।
देखिये, मेरे अनुसार दोनों ही केंद्रीय सरकार के अन्दर आते हैं|
इसीलिए आपको फॉर्म ISS-1 भरने के ज़रुरत नहीं है|
आपके अपने डिपार्टमेंट में बात करें| वहीँ आसानी से हो जाना चाहिए|
हो सकता है की आपको कुछ करने की ज़रुरत भी न हो|
Sir m railway group d m job krta hu or ab gg m select Ho gya hu or mne group d se resign kr diya h to ab Kya nya nps bnvana pdega ya shift krvana pdega
आप अपने एनपीएस खाता शिफ्ट कर सकते हैं|
Yadi koi non technical resign details hai to uska NPS kaise transfer hoga.
तरीका एक ही है|
Sir, Good Afternoon
1. Sir maine Jan 2018 ko central government employees se resign diya hai aur maine NPS account close karne ke liye sare document office mai jama kar diye the.
2. Agar mai state government mai service join karta hu to Kya mera NPS account dubara khul sakta hai kya.
भाऊसाहेब जी,
अगर आपका सेंट्रल गवर्नमेंट nps खाता बंद हो गया है, तो आप नया खोल सकते हैं|
सर, मैं राज्य सरकार के 2000 ग्रैड पै का नौकरी छॉड़ के केन्द्र सरकार के 1800 ग्रेड पै का नौकरी मैं जाना चाहता हूँ, क्या जा सकता हूँ? ऐनपिऐस शिफ्ट करने में क्या समस्या हॉ सकता है?
तरुण जी,
एनपीएस नियमों के अनुसार कोई समस्या नहीं होगी|
शिफ्ट करते समय छोटी-मोटी दिक्कतें आ सकती हैं|
सर् मैं केंद्र गवर्नमेंट जॉब छोड़कर बिना त्यागपत्र के मैं राज्य की जॉब में जाना चाहता हूँ क्या मैं अपना pran ट्रांसफर कर सकता हूँ
आपके पास केवल एक PRAN हो सकता है| तो आपको PRAN ट्रान्सफर करना ही पड़ेगा|
2012 me kendar ke nokri chhod di.2018me state me nokri lagi. State wali me kendar wali ka koi vivran nahi diya. Pahale wala nps clear nahi Huaa. State wala nps form resgect ho haha. Ab kya Karna Charita.
पुराना अकाउंट ट्रान्सफर कराएं|
Koi problem to nahi hogi. because stat wali me kendar wali ka koi Vivran nahi diya.