मैंने अपनी पिछली पोस्ट में चर्चा करी थी की हर म्यूच्यूअल फण्ड सभी के लिए अच्छा नहीं हो सकता| आपको अपने लिए अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड के चुनाव करना आना चाहिए|
परन्तु में जानता हूँ की आप कुछ अच्छे इक्विटी फंड्स के नाम भी जानना चाहते होंगे| इस पोस्ट में मैं कुछ अच्छे इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में चर्चा करूंगा|
बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड (Best Mutual Funds for 2018, बेस्ट सिप प्लान 2018)
मैं बस कुछ अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड की सूची आपको दे रहा हूँ|
- ध्यान दें यह मेरे अनुसार अच्छे फण्ड हैं पर अच्छे रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है|
- न ही इस बात की गारंटी है की यह फण्ड सबसे अच्छे रिटर्न देंगे|
- इन फण्ड में निवेश करने पर आपको नुक्सान भी हो सकता है|
- अगर आप इक्विटी फण्ड में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा की आप सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (म्यूच्यूअल फण्ड सिप या SIP) के द्वारा निवेश करें|
- निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की आपको इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए|
- इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड लम्बी अवधि के निवेश (long term investment) के लिए अच्छे हैं| अगर इक्विटी फण्ड में पैसा लगा रहे हैं, तो यह मान कर चलें की आप 10 वर्ष तक उस पैसे को नहीं छुएंगे|
- बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने की होड़ में न रहे| हर वर्ष कोई अलग फण्ड सबसे अच्छा करेगा| आप केवल ज्यादा रिटर्न के चक्कर में अपने फण्ड न बदलते रहे| संयम रखें और जिस फण्ड में निवेश कर दिया है, उस में निवेशित रहे|
- मैंने कुछ अच्छे फण्ड के नाम दिए हैं| इसका मतलब यह नहीं है की और सारे फण्ड बेकार हैं| आपके फण्ड भी अच्छा हो सकता है| अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से बात करें|
- आप हर वर्ग में से एक फण्ड चुन सकते हैं|
- मेरे अनुसार अगर आपको 100 रुपये इक्विटी फण्ड में निवेश करने हैं, तो आप अपने पैसे को इस तरह बाँट सकते हैं|
30 रुपये: बैलेंस्ड फण्ड (Balanced Fund)
30 रुपये: लार्ज कैप फण्ड (Large Cap Fund)
20 रुपये: मल्टी-कैप फण्ड (Multi cap fund)
20 रुपये: मिड कैप और स्माल कैप फण्ड (Mid cap and Small Cap Fund)
निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह ज़रूर लें|
अगर आप इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड के विभिन्न वर्गों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पढ़ें|
Best Balanced Funds (बेस्ट बैलेंस्ड फण्ड)
- HDFC Balanced Fund
- ICICI Prudential Balanced Fund
- SBI Magnum Balanced Fund
Best Large Cap Funds (बेस्ट लार्ज कैप कैप म्यूच्यूअल फण्ड)
- ICICI Prudential Nifty Next 50 Fund
- Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund
- Mirae Asset India Equity Fund
- SBI BlueChip Fund
Best Multicap Fund (बेस्ट मल्टीकैप फण्ड)
- Quantum Long Term Equity Fund
- ICICI Prudential Value Discovery Fund
- Franklin India Prima Plus Fund
- SBI Magnum Multicap Fund
Best Midcap Fund (बेस्ट मिड कैप फण्ड)
- Franklin India Prima Fund
- Mirae Asset Emerging BlueChip Fund
- Birla Sun Life Pure Value Fund
Best Small Cap Fund (बेस्ट स्माल कैप फण्ड)
- Franklin India Smaller Companies Fund
- DSP BlackRock Small Cap Fund (पहले इस फण्ड का नाम DSP BlackRock Micro Cap Fund था)
- SBI Small & MidCap Fund
इनमें से कुछ स्कीम अभी नया निवेश नहीं ले रहीं हैं|
Best Equity Linked Savings Scheme (बेस्ट इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम)
- Birla Sun Life Tax Relief 96 Fund
- Axis Long Term Equity Fund
- Franklin India Tax Shield Fund
म्यूच्यूअल फण्ड का प्रदर्शन (Mutual Fund Performance)
मैं ऊपर दिए गए फण्ड के पिछले 10 वर्ष के प्रदर्शन में बताऊँगा|
ध्यान दें इस बात की कोई गारंटी नहीं है की जैसे प्रदर्शन पहले किये है,आगे भी वह जारी रहेगा|
प्रदर्शन की जानकारी मैंने ValueResearch की वेबसाइट से ली है|
मैंने म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम के रेगुलर प्लान का परफॉरमेंस दिखाया है| परन्तु आपके लिए बेहतर होगा की आप डायरेक्ट प्लान में निवेश करें|
Image Credit: Pixabay
View Comments (4)
Very good sajetion
शुक्रिया
sir mai atul tiwari kaun si sip me kitna paisa lagau ki 35 lakh rupya 10 sal me mile
अतुल जी,
अपने शहर में किसी फाइनेंसियल एडवाइजर से बात करें|
कुछ फण्ड के नाम दिए हैं| कितना और कैसे निवेश करना है, यह आपको एडवाइजर ही बता सकता है|