X
    Categories: Loans

स्टेट बैंक एक्सप्रेस पावर पर्सनल लोन (SBI Xpress Power Personal Loan in Hindi)

इस पोस्ट में भारतीय स्टेट बैंक एक्सप्रेस पावर पर्सनल लोन (SBI Xpress Power Personal Loan) के बारे में चर्चा करेंगे| पहले इस लोन को SBI Xpress Bandhan Loan के नाम से जाना जाता था|

मैंने पहले भी स्टेट बैंक के पर्सनल लोन उत्पादों के बारे में चर्चा करी है|

  1. स्टेट बैंक एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन (SBI Xpress Credit Personal Loan): केवल उन लोगों को मिलता है, जिनका SBI में सैलरी अकाउंट है|
  2. स्टेट बैंक पेंशन लोन (SBI Pension Loan): केवल उन्ही पेंशनभोगियों को मिलता है, जिनकी पेंशन SBI के बैंक खाते में आती हैं|

अगर आपके पास SBI में सैलरी अकाउंट नहीं है, तो आप क्या करेंगे? ऐसी स्तिथि में आप SBI Xpress Power Loan के लिए एप्लाई कर सकते हैं|

जानते हैं स्टेट बैंक एक्सप्रेस पॉवर पर्सनल लोन के बारे में विस्तार से|

स्टेट बैंक एक्सप्रेस पावर लोन: पात्रता (SBI Express Power Loan: Eligibility)

  • स्टेट बैंक के साथ सैलरी अकाउंट (salary account) की आवश्यकता नहीं है| आपका किसी और बैंक के साथ सालरी अकाउंट हैं, तब भी आप इस लोन के लिए एप्लाई पर सकते हैं|
  • केवल सैलरी पाने वाले लोग ही एप्लाई कर सकते हैं (only for salaried employees)| अगर आप self-employed हैं, तब आप आवेदन नहीं कर सकते|
  • आप किसी सरकारी, रक्षा प्रतिष्ठानों, PSU, प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों और बड़ी निजी कंपनी के कर्मचारी होने चाहिए|
  • कम से कम 50,000 रुपये की मासिक आय होनी चाहिए|
  • आपको केवल उतना ही लोन मिलेगा जिससे की आपके लोन की EMI आपकी मासिक आय (net monthly income) के 50% से ज्यादा न हो| EMI <= 50% * Net Monthly Income

स्टेट बैंक एक्सप्रेस पावर पर्सनल लोन: मुख्य विशेषताएं

  • टर्म लोन या ओवरड्राफ्ट दोनों रूप में उपलब्ध है|
  • न्यूनतम टर्म लोन राशि: 25,000 रुपये, अधिकतम टर्म लोन राशि: आपकी मासिक आय का 24 गुना (अधिकतम 15 लाख रुपये का लोन मिल सकता है)
  • न्यूनतम ओवरड्राफ्ट राशि: 5 लाख रुपये, अधिकतम ओवरड्राफ्ट राशि: आपकी मासिक आय का 24 गुना (अधिकतम 15 लाख रुपये का लोन मिल सकता है)
  • Processing Fees: लोन राशि का 1%, GST अलग से लगेगा
  • लोन अवधि: अधिकतम 60 महीने, अगर आप जल्दी रिटायर हो रहे हैं, तो लोन आपको रिटायर होने से पहले चुकाना होगा|
  • लोन के समयपूर्व भुगतान पर पेनल्टी देनी होगी, परन्तु वेबसाइट पर पेनल्टी की मात्र का कोई ज़िक्र नहीं है|

स्टेट बैंक एक्सप्रेस पावर पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट क्या है? (SBI Xpress Power Loan Interest Rate)

लोन का इंटरेस्ट रेट समय-समय पर बदलता रहता है| आप लेटेस्ट लोन इंटरेस्ट रेट SBI की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं|

अभी आपको 12%-15% p.a. की ब्याज दर लोन मिलेगा|

इंटरेस्ट इन बातों पर भी निर्भर करता है:

  1. महिलायों को 0.15% ब्याज दर देनी होती है|
  2. आपके लोन के प्रकार पर (टर्म लोन और ओवरड्राफ्ट की ब्याज दर अलग है)
  3. अगर आप लोन की EMI को सीधे अपनी सैलरी से कटवाते हैं, तब भी आपको थोड़ा कम ब्याज देना होगा|
  4. आपको कहां नौकरी करते हैं
  5. हो सकता है की आपकी लोन ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर कर भी निर्भर करें

स्टेट बैंक एक्सप्रेस पॉवर पर्सनल लोन के लिए कैसे एप्लाई करें? क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

आप ऑनलाइन एप्लाई पर सकते हैं या SBI की शाखा में जा कर आवेदन कर सकते हैं|

लोन के लिए एप्लाई करने की लिए आपको:

  1. पहचान का प्रमाण (identity proof)
  2. पते का प्रमाण (Address proof)
  3. सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि देने होंगे

अतिरिक्त लिंक

SBI Xpress Power Loan