क्या आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर चुके हैं या अभी तक आखिरी तारीख का इंतज़ार पर रहे हैं?
बहुत से लोग रिटर्न स्वयं ही भर लेते हैं| कुछ लोग किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) या टैक्स कंसलटेंट की सहायता से रिटर्न भरते हैं| आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जा कर अपना रिटर्न ऑनलाइन भर सकते हैं|
साथ ही कुछ अन्य वेबसाइट भी हैं जहां जा कर आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भर सकते हैं| मेरे अनुसार यह वेबसाइट आय कर विभाग की वेबसाइट के मुकाबले बेहतर सहूलियत प्रदान करती हैं|
आज मैं कुछ ऐसी ही वेबसाइट का जिक्र करूंगा जहां जा कर आप बहुत आसानी से अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं|
इन वेबसाइट को इस्तेमाल करने के कुछ फायदे भी हैं|
- इनमें से कुछ वेबसाइट यह सुविधा बिलकुल मुफ्त में प्रदान कराती है| आप अपने फॉर्म 16 (Form 16) अपलोड कर सकते हैं और यह वेबसाइट सारी जानकारी स्वयं ही भर देती हैं| उसके बाद आपको बस रिटर्न फाइल और वेरीफाई करने की ज़रुरत है|
- रिटर्न फॉर्म में कई बार बहुत सारी जानकारी मांगी जाती है जो की शायद आपके लिए भरना ज़रूरी न हो| परन्तु इससे कई बार आपको समझने में परेशानी हो सकती है और रिटर्न भरते समय गलती भी हो सकती है| यह वेबसाइट आपसे आसान भाषा में आपकी आय के बारे में जानकारी पूछते हैं और पूरा रिटर्न उस हिसाब से भर देते हैं|
- आपकी आय की जानकारी के अनुसार आपके लिए सही रिटर्न फॉर्म का चुनाव भी स्वयं हो जाता है|
- अगर आपकी पूरी कमाई केवल आपकी सैलरी से ही है, तब तो आपका काम 5 मिनिट में ही हो जाएगा|
- अगर आपका रिटर्न थोड़ा काम्प्लेक्स है और आपको रिटर्न फाइल करने के लिए किसी एक्सपर्ट की ज़रुरत है, तो आप इन वेबसाइट की प्रोफेशनल सेवायों (paid services) का इस्तेमाल करके अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं|
- हो सकता है की मुफ्त सेवाएं आय के एक स्तर तक हों| अगर आपकी आप उस स्तर से ज्यादा है, तो आपको कुछ भुगतान करना पड़ सकता हैं|
इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरने के लिए बेस्ट वेबसाइट (Best Income Income Tax Return Filing Website)
ध्यान दें मैंने स्वयं इन वेबसाइट की सहायता से टैक्स रिटर्न नहीं भरें है| मैं आपको यह सुझाव नहीं दूंगा आपको कौनसी वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए| आप इनमें से कुछ वेबसाइट देख सकते हैं और जो आपको सबसे अच्छी लगे, उस इनकम टैक्स रिटर्न वेबसाइट की सहायता से रिटर्न फाइल कर सकते हैं| वैसे, इन सभी वेबसाइट में ClearTax सबसे लोकप्रिय है|
पढ़ें: कैसे करें अपना इनकम टैक्स कैलकुलेट (How to calculate Income Tax Liability?)
इन बातों का रखें ध्यान
- बशर्ते यह वेबसाइट आपको रिटर्न भरने में मदद करेंगी, परन्तु अगर आप गलत जानकारी देंगे, तो रिटर्न भी गलत ही भरें जायेंगे|
- रिटर्न भरने से पहले अपना Form 26AS अवश्य चेक करें| हो सकता है, आपका कुछ टीडीएस कटा हो और उसे बताना भूल जाएँ| बहुत से लोग अपने FD के ब्याज को बताना भूल जाते हैं| परन्तु अगर आपके ब्याज पर TDS कटा है, तो आय कर विभाग को यह बात आसानी से पता चल जायेगी और आपको अपना इनकम टैक्स रिटर्न revise करना पड़ सकता है|
- अपना फॉर्म 16 भी चेक करें और देख लें की आपके सभी टैक्स बेनिफिट की जानकारी उसमें हैं| अगर नहीं हैं, तो वह जानकारी भी डालें|
- आय के अन्य स्त्रोत, जो की आपने आपने एम्प्लायर को न बताएं हो, उनकी जानकारी अलग से भरें|