X
    Categories: Loans

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की जानकारी (HDFC Personal Loan details in Hindi)

पर्सनल लोन या व्यक्तिगत ऋण ज़रुरत पड़ने पर लोन पाने का अच्छा तरीका है|

बशर्ते ब्याज दर ज्यादा होती है, परन्तु लोन जल्दी मिल जाता है और आपको कुछ सिक्योरिटी देने (गिरवी रखने) की आवश्यकता भी नहीं होती|

मैंने अपनी पिछली कुछ पोस्ट में SBI के एक पर्सनल लोन (SBI Express Credit Loan) और बजाज फिनसर्व EMI कार्ड के बारे में चर्चा करी थी|

आज मैं HDFC बैंक के पर्सनल लोन के बारे में बात करूंगा|

HDFC Personal Loan: Features (एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन: मुख्य बातें)

  1. आपको 40 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है| लोन राशि आपकी लोन चुकाने की क्षमता पर भी निर्भर करती है|
  2. आपक अपनी लोन राशि की पात्रता एचडीएफसी पर्सनल लोन की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं|
  3. यह एक असुरक्षित लोन है| आपको कुछ भी गिरवी रखने की ज़रुरत नहीं है|
  4. अगर आप HDFC Bank के मौजूदा ग्राहक (existing customer) हैं, तो HDFC बैंक कुछ मिनिटों में लोन देने का दावा करता है| अगर मौजूदा ग्राहक नहीं है, तो थोड़ा अधिक समय लग सकता है|
  5. आप लोन के लिए ऑनलाइन भी एप्लाई कर सकते हैं| Online Loan Application
  6. आपके क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए| अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है, तो लोन के अन्य विकल्पों के बारे में सोचें|

पढ़ें: क्रेडिट स्कोर सुधारने के 7 आसान तरीके

HDFC Bank Personal Loan: Eligibility (एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन: पात्रता)

  1. आपको वेतन मिलना चाहिए| Only for Salaried employees
  2. आप डॉक्टर, CA हों या किसी निजी या सरकारी कंपनी/विभाग में काम करते हों|
  3. आयु 21 और 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए|
  4. आप कम से कम दो वर्ष से नौकरी कर रहे हों|
  5. मौजूदा नौकरी में कम से कम एक वर्ष से हों|
  6. कम से कम 15,000 रुपये की आय होनी चाहिए| बड़े शहरों (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, कोचीन, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद) में मासिक आय कम से कम 20,000 रुपये होनी चाहिए|

ध्यान दें ऐसा नहीं है की HDFC बैंक केवल सैलरी पाने वालों को ही लोन देता है| एचडीएफसी बैंक के ऐसी भी पर्सनल लोन हैं, जो की self-employed या प्रोफेशनल को दिया जाता है| बस इस पोस्ट में मैंने उस लोन का ज़िक्र नहीं किया है|

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के आवेदन कर के लिए क्या दस्तावेज चाहियें?

आपको यह 4 प्रकार के दस्तावेज देने होंगे:

  1. पहचान पत्र (Identity proof): आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
  2. पते का प्रमाण (Address Proof): आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
  3. पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट या 6 महीने की पासबुक
  4. सैलरी स्लिप (Salary Slip) या लेटेस्ट फॉर्म 16

डॉक्यूमेंट की पूरी लिस्ट आप HDFC बैंक की वेबसाइट पर पा सकते हैं|

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? (एचडीएफसी बैंक व्यक्तिगत ऋण ब्याज दर)

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर बदलती रहेगी|

साथ ही आपको processing fee और प्रीपेमेंट शुल्क भी देना होगा|

लेटेस्ट ब्याज दर और शुल्कों के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर जाएँ या बैंक शाखा में जा कर पता करें|

पर्सनल लोन की अधिकतम लोन अवधि 5 वर्ष हो सकती है| Maximum Loan Tenure of 5 years

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की EMI कितनी होगी?

आपकी ईएमआई (EMI) इन तीन बातों पर निर्भर करती है|

  1. लोन राशि
  2. ब्याज दर (interest rate)
  3. लोन की अवधि (loan tenure)

अगर आप जानना चाहते हैं की लोन की EMI कैसे कैलकुलेट करी जाती है, तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें|

अन्यथा आप सीधे नीचे दिए गए कैलकुलेटर में अंक डाल कर चेक कर सकते हैं|

 

HDFC बैंक की वेबसाइट पर भी पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर दिया हुआ है|

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन वेबसाइट