1 मई 2019 स्टेट बैंक (SBI) के बचत खाते की ब्याज दर में बदलाव हो रहा है| अभी तक आपको बचत खाते (savings bank account) के बैलेंस पर 3.5% p.a. की ब्याज दर मिलती थी|
1 मई, 2019 से थोड़ा बदलाव आएगा|
स्टेट बैंक बचत खाते की नयी ब्याज दर क्या होगी?
अगर आपके खाते में 1 लाख रुपये तक है: आपको 3.5% की ब्याज दर मिलेगी
अगर आपके खाते में 1 लाख रुपये से अधिक है: आपको रेपो रेट (Repo rate) – 2.75% होगी
रेपो रेट क्या होता है?
रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) बैंकों को लोन देता है| रिज़र्व बैंक यह ब्याज दर समय-समय पर बदलता रहता है|
आज की तारीख (अप्रैल 29, 2019) में यह ब्याज दर 6.0% p.a. है|
ऐसे में आपको बचत खाते में ब्याज दर मिलेगी 3.25% (6.0%-2.75%)|
इस बातों का ध्यान रखें
- यह नियम केवल स्टेट बैंक के बचत खातों के लिए हैं| अगर आपका बचत खाते किसी और बैंक में है, तब आप पर इस नियम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा|
- साथ ही आपके बचत खाते में 1 लाख रुपये आर कम है, तब भी आपके ऊपर इस नियम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा|
- अगर आपको यह ब्याज दर कम लगती है, तो किसी ऐसे बैंक में खाता खोलें, जहां आपको बेहतर ब्याज दर मिलती हो|
- या फिर आप पैसा बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट में रख सकते हैं, जहां आपको अधिक ब्याज दर मिलती है|
- या आप लिक्विड म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा रख सकते हैं
- अगर आपके खाते में 1.25 लाख रुपये हैं, तब आपको पहले 1 लाख रुपये पर 3.5% प्रतिशत का ब्याज मिलेगा| बचे हुए 25,000 रपये पर आपको 3.25% (6.0%-2.75%) की ब्याज दर मिलेगी|
- अगर आप स्टेट बैंक के कर्मचारी हैं, तब आपको 1% की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी|
- पहले की ही तरह बैंक हर तिमाही (quarterly) आपके खाते में ब्याज चढ़ाएगा|
- जब जब रेपो रेट में बदलाव होगा, आपके बचत खाते की ब्याज दर में भी परवर्तन होगा|
प्रातिक्रिया दे