प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना क्या है?
यह भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए एक पेंशन योजना है| इस योजना के तहत आपको हर महीने कुछ राशि निवेश करनी होगी| 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर आपको 3,000 रुपये की मासिक पेंशन शुरू हो जायेगी| यह पेंशन आपको जीवन भर मिलेगी| इस पेंशन राशि पर सरकार की गारंटी है|
आपकी मासिक निवेश राशि आपकी आयु पर निर्भर करती है|
अगर आप 18 वर्ष के हैं, तो 60 वर्ष की आयु से 3,000 रुपये की पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने 55 रुपये के निवेश करना होगा| मेरे अनुसार यह निवेश आपको 60 वर्ष की आयु तक करना होगा|
अगर आप 29 वर्ष के हैं, तो 60 वर्ष की आयु से 3,000 रुपये की पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने 100 रुपये के निवेश करना होगा|
सरकार भी आपके खाते में इतना ही पैसा डालेगी| Government makes a matching contribution.
ध्यान दें सरकार ने अभी केवल प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की घोषणा करी है| अभी सरकार की तरफ से कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है, जिसमें योजना के सारे नियम हों| एक बार पूरे नियम सामनें आ जाएँ, तभी हम इस योजना को सही से समझ पायेंगे|
अभी मेरे पास यह जानकारी नहीं है की आपके बाद यह पेंशन आपकी पत्नी (या पति) को जारी रहेगी या नहीं| आपकी या आपकी पत्नी मृत्यु के बाद यह राशि आपके नॉमिनी को लौटाई जायेगी या नहीं, इस बारे में भी अभी मेरे पास जानकारी नहीं है|
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना खाता कौन खोल सकता है?
- न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष होनी चाहिए|
- योजना में अधिकतम प्रवेश आयु की जानकारी अभी नहीं है|
- आप असंगठित क्षेत्र (unorganised sector) में काम करते हो| मतलब अगर EPF, NPS कटता है, तो आप इस योजना में खाता नहीं खोल सकते|
- खाता खोलते समय आपकी मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए|
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना और अटल पेंशन योजना में क्या अंतर है?
पहली बार सुनने में दोनों की योजनायें एक जैसी ही लगती हैं| दोनों में ही आप 60 वर्ष की आयु से पहले योगदान करते हैं और 60 वर्ष के बाद आजीवन पेंशन मिलती है| परन्तु थोड़े से अंतर हैं|
#1 अटल पेंशन योजना में कोई भी निवेश कर सकता है| बस अटल पेंशन खाता खोलते समय आपकी आयु 18 से 40 वर्ष की बीच होनी चाहिए| इसके अलावा कोई शर्त नहीं है|
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में पात्रता के नियम थोड़े अलग हैं| जैसा की हमनें ऊपर देखा की केवल असंगठित क्षेत्र (unorganized sector) में काम करने वाले लोग ही खाता खोल सकते हैं| मासिक आय 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए|
#2 देखनें में लगता है की, निवेश राशि अटल पेंशन योजना में अधिक है| जैसे की 3,000 रुपये की पेंशन पाने के लिए 18 वर्षीय निवेशक को हर महीने 126 रुपये का निवेश करना होगा| 29 वर्षीय व्यक्ति को 318 रुपये का निवेश करना होगा| प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में आपका निवेश 55 और 100 रुपये होगा|
#3 प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में सरकार भी आपके खाते में योगदान (matching contribution) करेगी| अटल पेंशन योजना में पहले ऐसा होता था परन्तु वह बस कुछ समय के लिए ही था| अब ऐसा नहीं होता|
Shivaji Chavan says
Maine apse morning me pucha tha ki maine 2016 me atal pension yojna me account open kiya hai but nominee me sirf wife ka name mention hai to mai abhi mere son ka nam kabhi add kar sakta hu & abhi agar mera epf account open hata hai to kya muje is yojna ka labh milega ya nahi pls batao
दीपेश says
आप नॉमिनी बदल सकते हैं| बैंक में जा कर आवेदन करें|
EPF होते हुए भी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा|