X

GST से कितना असर पड़ेगा आपके इंश्योरेंस प्रीमियम (Insurance Premium) पर?

अगर आप 1 July, 2017 के बाद कोई नया इंश्योरेंस प्लान खरीदते है या फिर किसी पुरानी पालिसी के प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो आपको सर्विस टैक्स की जगह GST देना होगा|

सर्विस टैक्स 15% था और GST की दर इंश्योरेंस के लिए 18% है| तो आपके प्रीमियम में थोड़ी सी बढ़त होगी| इसके लिए  तैयार रहे|

प्रीमियम के किस हिस्से पर GST लगता है?

GST (या  उससे पहले सर्विस टैक्स) केवल उसी हिस्से पर लगता है, जो कि आपके जीवन बीमा की तरफ जाता है| जो हिस्सा इन्वेस्टमेंट (निवेश)  की तरफ जाता है, उस पर कोई GST (या सर्विस टैक्स) नही लगता|

टर्म इंश्योरेंस प्लान (Term Insurance plan)

टर्म इंश्योरेंस में कोई भी हिस्सा इन्वेस्टमेंट (निवेश) के लिए नहीं जाता, इस लिए पूरे प्रीमियम पर GST लगेगा|

पहले आपको 15% सर्विस टैक्स (service tax) देना पड़ता था, उसकी जगह अब आपको GST देना पड़ेगा|

तो अगर आपका बेस प्रीमियम 10,000 रुपये है, तो आपको 11,800 रुपये देना होगा| पहले आपको 11,500 रुपये देना होता था|

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (Unit Linked Insurance Plan)

केवल उसी हिस्से पर GST देना होगा, जो की जीवन बीमा देने के लिए जाएगा| प्रीमियम के उस भाग को mortality charge कहते हैं|

तो आपको mortality charge पर GST देना होगा| ULIP में यह charge हर साल उम्र के साथ बढ़ता रहता है| इसके अलावा यह सबके लिए एक सामान नहीं होता|

पहले 15% सर्विस टैक्स  देना होता था, अब 18% GST देना होगा|

ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Traditional Life Insurance Plan)

ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस प्लान में इन्वेस्टमेंट और जीवन बीमा दोनों ही होते हैं| साथ-साथ यह पता करना भी मुश्किल होता है की प्रीमियम का कितना हिस्सा जीवन बीमा की ओर गया|

इसीलिए पहले साल आपके प्रीमियम के 25% पर GST (पहले सर्विस टैक्स) देना होता है| तो आपको प्रीमियम पर 4.5% GST (25%X18%) देना होगा| पहले आपको 3.75% (25%X 15%) देना होता था|

दूसरे साल से प्रीमियम (renewal premium) के 12.5% पर GST देना होगा| इसका मतलब प्रीमियम पर 2.25% GST देना होगा|

सिंगल प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Single Premium Life Insurance Plan)

आपको प्रीमियम के 10% हिस्से पर GST देना होगा|

इसका मतलब कुल प्रीमियम पर आपको 1.8% GST (10%X18%) देना होगा|

GST से पहले आपको कुल प्रीमियम का 1.5% सर्विस टैक्स देना होगा|

स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)

पहले आपको base प्रीमियम पर 15% सर्विस टैक्स देना होता हा, अब आपको 18% GST देना होगा|

आप देख सकते हैं की GST की वजह से आपका लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरंस का प्रीमियम बढेगा|

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी और लाभकारी लगी हो, तो अपने परिवार और मित्रों के साथ Facebook या Whatsapp पर अवश्य शेयर करें|