अगर आप यह सोचते हैं की केवल बड़े investment की आपकी ज़िन्दगी बदल सकते हैं, तो यह देखिये:
अगर आप 25 वर्ष के हैं और हर महीने सिर्फ एक हज़ार रुपये (1,000) निवेश कर सकते हैं, तो रिटायर होने तक (60 साल की उम्र तक) आप 4 लाख 20 हज़ार रुपये जमा कर लेंगे|
1,000 X 12 X 35 = 420,000
क्या 4 लाख 20 हज़ार रुपये कम राशि है?
मेरे लिए तो नहीं|
ऊपर हमें माना की आपको कोई रिटर्न नहीं मिला| पर अगर आप इन्वेस्ट करेंगे तो कुछ रिटर्न की आशा तो ज़रूर होगी|
मान लिए आपको इस निवेश पर 10% p.a. का रिटर्न मिलता है, तो आपके पास रिटायर होना तक कितना पैसा जमा हो जाएगा|
34 लाख 25 हज़ार रुपये|
यह है Power of Compounding|
अब यह तो किसी के लिए भी छोटी राशि नहीं है|
अगर आपको 12% रिटर्न मिला होता, तो यह राशि होती 55 लाख 10 हज़ार रुपये|
अगर आपको 8% रिटर्न मिला होता, तो यह राशि होती 21 लाख 56 हज़ार रुपये|
आप देखेंगे की जमा राशि रिटर्न के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर करती है की आपने निवेश करना कब शुरू किया|
तो आपकी जमा राशि कितनी होगी, यह निर्भर करता है:
- आप कितना हर महीने जमा करते है
- आपको कितना रिटर्न मिला
- आपने कितने समय तक निवेश किया
अगर आप 25 वर्ष की उम्र से निवेश करते हैं, तो आप 34 लाख रुपये इकट्ठे कर पाते हैं (10% p.a. रिटर्न के साथ)|
वहीँ अगर आप 5 साल तक कुछ नहीं करते और 30 साल की उम्र पर निवेश करना शुरू करते हैं, तो आप केवल ~ 21 लाख रुपये ही जमा कर पायेंगे|
केवल पांच साल के देरी करी और 40 प्रतिशत कम धन जमा हुआ|
1 करोड़ रुपये जमा करने के लिए कितना निवेश करना होगा?
हम लोगों का ध्यान हमेशा बड़े अंकों या आंकड़ो पर अटक जाता है| 1 करोड़ भी ऐसा ही एक नंबर है|
अगर मैं आपसे पूंछू की एक करोड़ इकठ्ठा करने के लिए कितना निवेश करना होगा, तो आप क्या ज़वाब देंगे?
इस सवाल का ज़वाब निर्भर करता है की
- आपको 1 करोड़ रुपये कब चाहिए
- और आप कितने रिटर्न की अपेक्षा करते हैं
आप देख सकते हैं की अगर आप 25 साल की बजाय 35 साल की उम्र पर निवेश करना शुरू करेंगे, तो आपको हर महीने 2,919 रुपये की जगह 8,044 रुपये निवेश करना होगा|
Time is Money. समय भी धन है|
तो अपनी निवेश राशि को कम ना आंके| अगर आप जल्दी निवेश करना शुरू करेंगे तो आपकी निवेश अवधि आपकी कम राशि की भरपाई कर देगी|
निवेश में संयम और अनुशासन भी बहुत अहम् भूमिका निभाते हैं|
ध्यान रखें: बूँद-बूँद सागर बनता है|
अब पानी का सागर बनाना तो किसी के बस की बात नहीं| पर इस कहावत से प्रेरणा लेकर आप अपनी आर्थिक स्तिथि को ज़रूर मज़बूत कर सकते हैं|
View Comments (6)
Goal 1cr age 39 monthly sip 15000 can achieve my goals?
आप कितने समय तक निवेश करना चाहते हैं?
10 years
संतोष जी,
आपका सवाल क्या है?
Ye investment kaha karni padegi. ? or Kya main apni age 50 saal Tak nivesh Kar sakta hu . ?
किसी फाइनेंसियल एडवाइजर से संपर्क करें|